राष्ट्रीय

Jija-Sali farar : साली को लेकर जीजा फरार, सगाई से पहले कर दिया ‘खेला’, साथ रहने के लिए पत्नी ने रखी ये ‘शर्त’

Jija-Sali farar : प्रेम-प्रसंग के मामले में एकबार फिर रिश्ता तार-तार हो गया है। जीजा के प्यार में साली इस कदर पगला गई कि उसे अपने घरवालों का भी ख्याल नहीं रहा।

Jija-Sali farar : प्रेम-प्रसंग के मामले में एकबार फिर रिश्ता तार-तार हो गया है। जी हां, जीजा के प्यार में साली इस कदर पगला गई कि उसे अपने घरवालों का भी ख्याल नहीं रहा और सगाई से एकदिन पहले अपने जीजा के साथ फरार (Jija-Sali farar) हो गई। साली ने अपने प्यार को पाने के लिए पूरे घरवालों से ही बगावत कर दी।

जीजा के साथ साली फरार

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बंदायू का है, जहां चोरी-छिपे जीजा और साली का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों बागी हो गये। जानकारी के मुताबिक साली की शादी तय हो गई थी, जिसे साली को मंजूर नहीं थी लिहाजा उसने सगाई से एकदिन पहले ही अपने आशिक जीजा के साथ रफू-चक्कर (Jija-Sali farar) हो गई।

ये भी पढ़ें :  फेमस एक्ट्रेस की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, ट्रक के नीचे आया सिर, मौके पर तोड़ दिया दम

Jija-Sali farar
FILE

सगाई से एक दिन पहले कर दिया ‘खेला’

दिलचस्प बात ये है कि युवती के फरार (Jija-Sali farar) होने के बाद उसके पिता ने अपने दामाद के खिलाफ ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पूरे रिश्तेदारी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों की काफी खोजबीन की। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और फिर थाने ले आयी।

Jija-Sali farar
फाइल

पत्नी ने रख दी ये शर्त

पुलिस जब जीजा और साली को पकड़कर (Jija-Sali farar) थाने ले आयी तो इसी दौरान युवती की बहन भी पहुंच गई और अपने पति के साथ रहने के लिए अजीब शर्त रख दी। महिला का कहना था कि उसका पति ही उसकी बहन को लेकर भागा है लिहाजा वह अगर उसकी बहन के साथ रहना चाहता है तो रहे लेकिन अपनी संपत्ति उसके नाम कर दें।

ये भी पढ़ें :  इन जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन पूरे बिहार में आंधी-पानी की चेतावनी

Jija-Sali farar
FILE
ससुर ने दामाद के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट

बड़ी बात ये है कि जीजा के प्यार में पागल साली भी अपने जीजा के साथ ही रहना चाहती है। साली ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वो अपने जीजा के साथ ही रहेगी, चाहे कुछ भी हो जाए। फिलहाल इलाके में इस खबर के खूब चर्चे हो रहे हैं। पुलिस भी मुश्किल हालात में घिर गई है और दोनों को समझाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button