Jija-Sali farar : साली को लेकर जीजा फरार, सगाई से पहले कर दिया ‘खेला’, साथ रहने के लिए पत्नी ने रखी ये ‘शर्त’
Jija-Sali farar : प्रेम-प्रसंग के मामले में एकबार फिर रिश्ता तार-तार हो गया है। जीजा के प्यार में साली इस कदर पगला गई कि उसे अपने घरवालों का भी ख्याल नहीं रहा।

Jija-Sali farar : प्रेम-प्रसंग के मामले में एकबार फिर रिश्ता तार-तार हो गया है। जी हां, जीजा के प्यार में साली इस कदर पगला गई कि उसे अपने घरवालों का भी ख्याल नहीं रहा और सगाई से एकदिन पहले अपने जीजा के साथ फरार (Jija-Sali farar) हो गई। साली ने अपने प्यार को पाने के लिए पूरे घरवालों से ही बगावत कर दी।
जीजा के साथ साली फरार
हाइलाइट्स
ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बंदायू का है, जहां चोरी-छिपे जीजा और साली का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों बागी हो गये। जानकारी के मुताबिक साली की शादी तय हो गई थी, जिसे साली को मंजूर नहीं थी लिहाजा उसने सगाई से एकदिन पहले ही अपने आशिक जीजा के साथ रफू-चक्कर (Jija-Sali farar) हो गई।
ये भी पढ़ें : फेमस एक्ट्रेस की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, ट्रक के नीचे आया सिर, मौके पर तोड़ दिया दम

सगाई से एक दिन पहले कर दिया ‘खेला’
दिलचस्प बात ये है कि युवती के फरार (Jija-Sali farar) होने के बाद उसके पिता ने अपने दामाद के खिलाफ ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पूरे रिश्तेदारी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों की काफी खोजबीन की। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और फिर थाने ले आयी।

पत्नी ने रख दी ये शर्त
पुलिस जब जीजा और साली को पकड़कर (Jija-Sali farar) थाने ले आयी तो इसी दौरान युवती की बहन भी पहुंच गई और अपने पति के साथ रहने के लिए अजीब शर्त रख दी। महिला का कहना था कि उसका पति ही उसकी बहन को लेकर भागा है लिहाजा वह अगर उसकी बहन के साथ रहना चाहता है तो रहे लेकिन अपनी संपत्ति उसके नाम कर दें।
ये भी पढ़ें : इन जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन पूरे बिहार में आंधी-पानी की चेतावनी

ससुर ने दामाद के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट
बड़ी बात ये है कि जीजा के प्यार में पागल साली भी अपने जीजा के साथ ही रहना चाहती है। साली ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वो अपने जीजा के साथ ही रहेगी, चाहे कुछ भी हो जाए। फिलहाल इलाके में इस खबर के खूब चर्चे हो रहे हैं। पुलिस भी मुश्किल हालात में घिर गई है और दोनों को समझाने की कोशिश की जा रही है।