Modi Cabinet Reshuffle : मोदी कैबिनेट में आखिरी फेरबदल की तैयारी, बदलाव की तारीख भी तय!, इनकी हो सकती है छुट्टी

Modi Cabinet Reshuffle : मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet Reshuffle) में बड़ा फेरबदल होने वाला है। इस वर्ष 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet Reshuffle) में आखिरी बड़ा फेरबदल होगा।
हाइलाइट्स
फेरबदल की तारीख मुकर्रर!
फिलहाल माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet Reshuffle) में 10 जून से पहले बड़ा फेरबदल होगा। सूत्रों के मुताबिक कुछ को छोड़कर उम्रदराज और कैडर के बाहर के मंत्रियों को पदमुक्त कर दिया जाएगा। इनकी जगह युवा और मूल कैडर के कार्यकर्ताओं को जगह मिल सकती है। इसके साथ ही एनडीए के घटक दलों के नेताओं को भी जगह मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : Rain Alert again : मौसम विभाग का अलर्ट, इन 19 जिलों में होगी तेज बारिश, वज्रपात से 6 लोगों की मौत



इन राज्यों में है विस चुनाव
गौरतलब है कि साल 2023 के अंत तक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। कर्नाटक में हार के बाद बीजेपी के लिए इन राज्यों में जीतना बड़ी चुनौती है। सूत्रों के मुताबिक मौजूदा केन्द्रीय मंत्रिमंडल (Modi Cabinet Reshuffle) और सांगठनिक ढांचे में फेरबदल कर बीजेपी सभी पांचों राज्यों में अपनी स्थिति बेहतर कर सकती है।