Parliament inauguration : भारत को मिला नया संसद भवन, ‘सेंगोल’ को पीएम मोदी ने किया साष्टांग प्रणाम

Parliament inauguration : कांग्रेस समेत कई दलों के भारी विरोध के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नया संसद भवन (Parliament inauguration) देश को समर्पित कर दिया। इस शुभ मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के अधीनम द्वारा सौंपे गये सेंगोल को भी नये संसद भवन में स्थापित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया।
हाइलाइट्स
देश को समर्पित नया संसद भवन
नये संसद भवन के उद्घाटन (Parliament inauguration) के मौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला समेत कई बड़े लोग मौजूद थे। नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले लगभग घंटे भर तक पूजा चली। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा संसद भवन गूंज उठा।
ये भी पढ़ें : Modi Cabinet Reshuffle : मोदी कैबिनेट में आखिरी फेरबदल की तैयारी, बदलाव की तारीख भी तय!, इनकी हो सकती है छुट्टी

श्रमिकों को किया सम्मानित
नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने इस नये भवन (Parliament inauguration) को बनाने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। गौरतलब है कि इस नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर तमिलनाडु से 22 साधु-संत नई दिल्ली पहुंचे हैं। इन साधु-संतों से पीएम मोदी ने आशीर्वाद लिया।


नये संसद भवन की हैं कई खूबियां
गौरतलब है कि नये संसद भवन का निर्माण (Parliament inauguration) 862 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इसका निर्माण रिकॉर्ड वक्त में हुआ। इसे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है। इस संसद भवन में कई खूबियां हैं। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के अलावा संयुक्त सत्र के लिए बड़ा हॉल भी बनाया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस नये संसद भवन में नये भारत की आकांक्षाएं पूरी की जाएंगी।



हालांकि इस नये संसद भवन के उद्घाटन (Parliament inauguration) के मौके पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया है।