Bridge collapse : बिहार में एक और पुल में आयी दरार, दहशत में स्थानीय लोग, करोड़ों की लागत से बना है पुल

Bridge collapse : बिहार में अगुवानी पुल धंसने के बाद एक और पुल के धंसने (Bridge collapse) का मामला सामने आया है। दरअसल, खगड़िया में NH -31 पर बना नवनिर्मित पुल में धंसान आने लगा है। गंडक नदी पर 15.50 करोड़ की लागत से बने फोर लेन पुल के बीच के ऊपरी भाग के एक हिस्से में धीरे-धीरे धंसान होने लगा है।
हाइलाइट्स
बिहार में धंसा एक और पुल
फिलहाल इस घटना (Bridge collapse) के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। अगुवानी पुल के धंसने की यादें अब भी लोगों के जेहन में है लिहाजा पुरानी घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने पुल के धंसान वाले हिस्से की तरफ वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा से मिले उपेन्द्र कुशवाहा, इस मुद्दे पर हुई खुलकर बात, कयासों का बाज़ार गर्म

कुछ महीनों में ही पुल की ये हालत
बताया जाता है कि पुंज लोयल पुल निर्माण कंपनी साल 2017 से पुल बना रही थी, जिसका निर्माण कार्य 2023 में पूर्ण हुआ। पुल के निर्माण कार्य के बाद अप्रैल 2023 में टेस्टिंग के लिए पुल को आमलोगों के लिए शुरू कर दिया गया लेकिन कुछ ही महीनों में इस पुल में धंसान (Bridge collapse) की खबर आने लगी है।


पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों से जोड़ता है ये पुल
गौरतलब है कि खगड़िया बस स्टैंड के पास NH 31 पर बना यह पुल (Bridge collapse) खगड़िया को न केवल पटना समेत के कई बड़े शहरों से जोड़ता है बल्कि उत्तर बिहार को पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों से भी जोड़ता है।