बिहार

NEET Paper Leak : अमित आनंद और नीतीश कुमार कौन हैं? नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, कहा : बुला लो मेरे PS को….

तेजस्वी यादव ने नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak) में अपने पीएस (निजी सचिव) की भूमिका के सवाल पर कहा कि ”PS को मुख्यमंत्री बुलाएं और पूछताछ कर लें, EOU ने अब तक कुछ नहीं कहा है। जो लोग बोल रहे हैं,ये लोग मामले को डायवर्ट कर रहे हैं, आरोपी के साथ सम्राट चौधरी की तस्वीर सामने आई है। उस पर क्या बोलेंगे?”

NEET PAPER LEAK
NEET PAPER LEAK

इसके साथ ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ”इन लोगों को ज्ञान नहीं है। हम मई से आवाज़ उठा रहे हैं कि कार्रवाई करनी चाहिए। ये लोग किंगपिंग (NEET Paper Leak) से मुद्दे को भटकाना चाहते हैं। अमित आनंद और नीतीश कुमार कौन लोग हैं? इनको ये लोग क्यों बचाना चाहते हैं? क्यों मुद्दे को भटकाया जा रहा है। गुरुवार को हम लोगों ने तस्वीर साझा की थी। कोई दोषी है तो उसे बुलाकर पूछताछ करें। जो लोग मेरा नाम घसीटना चाहते हैं, उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है”।

ये भी पढ़ें : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 108 एजेंडों पर लगी मुहर, 4 फीसदी बढ़ा राज्यकर्मियों का DA, चुनाव से पहले लिए कई बड़े फैसले

इसके साथ ही तेजस्वी यादव बीजेपी पर खूब भड़के और कहा कि लाखों बच्चों के भविष्य के साथ इन लोगों ने खिलवाड़ किया है, हम तो मांग कर रहे हैं कि इस परीक्षा (NEET Paper Leak) को ही रद्द कर दिया जाए। जहां भी बीजेपी शासित राज्य हैं, चाहे बिहार हो, गुजरात हो या हरियाणा हो, इन तीनों जगह पर पेपर लीक हुआ है। मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं कि मेरे सहायक को बुला लें और पूछताछ कर लें लेकिन उपमुख्यमंत्री जो सवाल उठा रहे हैं, ईओयू ने तो इस बात को लेकर आज तक कुछ नहीं कहा है, न कोई सवाल किया है।

NEET PAPER LEAK
NEET PAPER LEAK

विदित है कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सनसनीखेज दावा किया था कि नीट घोटाले के मास्टरमाइंड सिकंदर यादुवेन्दु के लिए NHAI का कमरा तेजस्वी के पीएस ने बुक करवाया था। यहीं पर अनुराग यादव (फूफा सिकंदर यादवेन्दु) को NEET का पेपर याद कराया गया था। अनुराग ने कबूल किया है कि जो प्रश्न-पत्र उसे रटवाए गए, शत-प्रतिशत परीक्षा में पूछे गए थे। नीट पेपर आउट कराने में आरजेडी माइंडसेट के लोगों का हाथ है।

NEET Paper Leak
NEET Paper Leak

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के सरकारी पीएस प्रीतम कुमार पर आरोप है कि नीट पेपर लीक मामले में परीक्षा से एक दिन पहले जिस गेस्ट हाउस में छात्रों को ठहराया गया था. उसकी बुकिंग प्रीतम कुमार ने की थी। बीजेपी नेता विजय सिन्हा का दावा है कि प्रीतम कुमार ने ही कमरा बुक करने के लिए कहा था। इसके लिए उन्होंने कॉल डिटेल के दस्तावेज भी दिखाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button