छात्रों को लगा एक और झटका, NTA की एक और बड़ी परीक्षा स्थगित, अभ्यर्थियों को दी गई ये सलाह

NTA : NEET पेपरलीक मामले में उठे बवाल के बाद स्टूडेंट्स को एक और बड़ा झटका लगा है। जी हां, छात्रों के लिए बुरी खबर है कि NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली एक और परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इस एग्जाम का आयोजन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के द्वारा किया जाना था।
NTA की एक और बड़ी परीक्षा स्थगित
जी हां, CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी। परीक्षा स्थगित करने की वजह भी बड़ा गजब का दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि संसाधनों की कमी की वजह से इस परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है। परीक्षा स्थगित करने की सूचना NTA द्वारा दी गई है। साथ ही कहा गया है कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी।
ये भी पढ़ें : NEET Paper Leak : अमित आनंद और नीतीश कुमार कौन हैं? नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, कहा : बुला लो मेरे PS को….

अभ्यर्थियों को दी गई सलाह
इसके साथ ही NTA ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे नई अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें। साथ ही किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए परीक्षार्थी NTA हेल्पडेस्क के नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं। गौरतलब है कि CSIR-UGC-NET परीक्षा को स्थगित करने से पहले NTA ने UGC-NET की परीक्षा गड़बड़ियों की आशंका के बाद 19 जून को कैंसिल कर दी थी।

UGC-NET की परीक्षा हुई थी रद्द
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से कुछ इनपुट प्राप्त हुए। ये इनपुट प्रथम दृष्टया संकेत देते हैं कि मंगलवार को आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी।

गौरतलब है कि UGC-NET की परीक्षा 18 जून 2024 को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित हुई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी। इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि परीक्षा का आयोजन नए सिरे से किया जाएगा, जिसकी जानकारी अलग से शेयर की जाएगी।