Weather Alert : बिहार के इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, हो जाएं सावधान

Weather Alert : बिहार में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। सूबे के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट (Weather Alert) जारी किया है। मौसम विभाग की माने को आज बिहार के 27 जिलों में बारिश हो सकती है, जिसका अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इन 7 जिलों के लिए में weather alert
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 7 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इनमें किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, जमुई, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश होगी। वहीं, राजधानी पटना, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, गया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में हल्की बारिश का अनुमान है।

कई हिस्सों में हो रही है हल्की और भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो बिहार के आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन भी प्रदेश के पास से गुजर रही है। इससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की और भारी बारिश (Weather Alert) हो रही है।

बिहार के कई इलाकों में बारिश (Weather Alert) होने की वजह से ही गंडक, बागमती और कोसी समेत की नदियां लाल निशान के ऊपर बह रही है लिहाजा कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।