Hina Shahab : हेना शहाब की घर वापसी!, RJD में फिर हो सकती हैं शामिल, लालू-तेजस्वी से हुई सीक्रेट मीटिंग!

Hina Shahab : सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब (Hina Shahab) जल्द ही आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक वे जल्द ही लालू प्रसाद की पार्टी का दामन थाम सकती हैं।
आरजेडी में शामिल होंगी Hina Shahab!
जानकारी के मुताबिक इस संबंध में हेना शहाब (Hina Shahab) की लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात हो चुकी है। कहा जा रहा है कि पार्टी के सीनियर लीडर के घर पर ही हेना शहाब की लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई है लिहाजा वे जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकती है।

लालू प्रसाद और तेजस्वी से हुई सकारात्मक बात
बताया जा रहा है कि हेना शहाब (Hina Shahab) की दोनों नेताओं से सकारात्मक बातचीत हुई है। इससे पहले भी वे दो बार लालू प्रसाद से मिल चुकी है, ऐसे में दोनों परिवारों के रिश्ते एकबार फिर प्रगाढ़ हो रहे हैं। आपको बता दें कि सीवान लोकसभा क्षेत्र से इसबार हेना शहाब ने निर्दलीय ताल ठोका था और वे विरोधियों को कड़ी टक्कर देती दिख रही थीं। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा था।

इस सिलसिले में सियासी पंडितों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने तैयारी शुरू कर दी है लिहाजा वे अपने पुराने कुनबे को फिर से एक मंच पर ला रहे हैं ताकि विरोधियों को विधानसभा चुनाव के अखाड़े में पटखनी दी जा सके।