खेल

Vinesh Phogat : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास, कहा : मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई

Vinesh Phogat : भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। पेरिस ओलंपिक के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित करार दिए जाने के बाद गुरुवार को उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया और कहा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई, माफ करना।

विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान करते हुए गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मां हार गई, माफ करना। आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।

vinesh phogat
vinesh phogat

इधर, हरियाणा सरकार ने भी एलान किया है कि विनेश (Vinesh Phogat) को ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले की तरह सम्मानित किया जाएगा और इनाम दिया जाएगा। हालांकि, विनेश फोगाट ने संन्यास लेने से पहले अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ अपील की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की है कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की जिंदगी में मचा कोहराम!, फैंस के लिए बेहद निराशाजनक खबर

vinesh phogat

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक के कुश्ती के फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट का वजन तय कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई घोषित कर दिया गया था। इससे पहले अपने वजन को नियंत्रित करने के लिए वे रातभर एक्सरसाइज करती रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button