Vinesh Phogat : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास, कहा : मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई

Vinesh Phogat : भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। पेरिस ओलंपिक के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित करार दिए जाने के बाद गुरुवार को उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया और कहा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई, माफ करना।
भारतीय रेसलर Vinesh Phogat का कुश्ती से संन्यास
विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान करते हुए गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मां हार गई, माफ करना। आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।


हरियाणा सीएम ने किया बड़ा एलान
इधर, हरियाणा सरकार ने भी एलान किया है कि विनेश (Vinesh Phogat) को ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले की तरह सम्मानित किया जाएगा और इनाम दिया जाएगा। हालांकि, विनेश फोगाट ने संन्यास लेने से पहले अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ अपील की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की है कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए।
ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की जिंदगी में मचा कोहराम!, फैंस के लिए बेहद निराशाजनक खबर

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक के कुश्ती के फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट का वजन तय कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई घोषित कर दिया गया था। इससे पहले अपने वजन को नियंत्रित करने के लिए वे रातभर एक्सरसाइज करती रही थी।