Bihar By Election : तरारी और रामगढ़ सीट पर बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, प्रत्याशियों की लिस्ट कर दी जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव 2024 (Bihar By Election) के लिए बीजेपी ने अपने दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी ने लिस्ट भी जारी कर दी है। बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की 4 सीटों में से 2 सीटों पर बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी।
बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार
इस चुनाव (Bihar By Election) के लिए बीजेपी ने तरारी विधानसभा सीट से विशाल प्रशांत को उम्मीदवार बनाया है तो रामगढ़ से पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को टिकट दिया है। आपको बता दें कि बिहार की जिन 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें से तीन पर एनडीए ने अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं। गया की इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को कैंडिडेट बनाया गया है। वे राजनीति में पदार्पण करने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें : आरसीपी सिंह ने कर दिया रणनीति का खुलासा, CM नीतीश के साथ संबंधों पर कह दी दो टूक बात

इस दिन होगा मतदान और काउंटिंग
गौरतलब है कि बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव (Bihar By Election) 13 नवंबर को होगा। इस दिन वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। उससे पहले 25 अक्टूबर तक नॉमिनेशन हो सकेगा।
