7th Pay Commission Latest News : सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगा छप्परफाड़ इजाफा, जानिए कब मिलेगी ये बड़ी खुशी

PATNA : बिहार के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले है। जी हां, दीपावली और छठ से पहले सरकारी कर्मियों को नीतीश सरकार बड़ा तोहफा (7th Pay Commission Latest News) दे सकती है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलायी है।
सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स (7th Pay Commission Latest News) के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इजाफे के बाद टोटल डीए 53 फीसदी हो जाएगा। फिलहाल 49 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है। 3 फीसदी डीए का लाभ सातवें वेतनमान के कर्मियों को मिलेगा। बिहार में सातवें वेतन में लगभग 5 लाख कर्मचारी हैं। सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों की संख्या करीब 5 लाख है जबकि पेंशनधारियों की संख्या 4 लाख है।
ये भी पढ़ें : आरसीपी सिंह ने कर दिया रणनीति का खुलासा, CM नीतीश के साथ संबंधों पर कह दी दो टूक बात

इस दिन से मिलेगा आर्थिक फायदा
सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स को बढ़े हुए डीए (7th Pay Commission Latest News) का लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा। कर्मियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। सरकार एक साल में 2 बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। ये 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावित होता है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने 16 अक्टूबर को डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी (7th Pay Commission Latest News) का बड़ा फैसला लिया था। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी थी।