Weather Alert : बिहार के 18 जिलों में होगी भारी बारिश, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का दिखेगा असर, मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Alert : बिहार में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर दिखने लगा है। सूबे में कई जगहों पर काले बादल छाए हुए हैं। साथ ही तेज हवाएं भी चलने लगी हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के 18 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है लिहाजा लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
बिहार के लिए Weather Alert
मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती तूफान दाना की वजह से बिहार में मूसलाधार बारिश हो सकती है। 25 और 26 अक्टूबर को राजधानी पटना सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में होगी बारिश!
पटना के साथ-साथ जमुई, लखीसराय, नवादा, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, समस्तीपुर, दरभंगा, भागलपुर, अररिया, गोपालगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर में बारिश होने के आसार है। इन इलाकों में वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें : आरसीपी सिंह ने कर दिया रणनीति का खुलासा, CM नीतीश के साथ संबंधों पर कह दी दो टूक बात
मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी लिहाजा मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। साथ ही लोगों से खुल में जाने से बचने को कहा है।
