बिहार

Bihar Police महकमे में बड़ा फेरबदल, जीएस गंगवार बने DG सिविल डिफेंस, इन 5 ट्रेनी IPS अधिकारियों की भी हुई पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट


Bihar Police : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिहार पुलिस (Bihar Police) महकमे में एकबार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। जी हां, 1993 बैच के IPS अधिकारी जितेंद्र सिंह गंगवार को डीजी सिविल डिफेंस नियुक्त किया गया है। विदित है कि हाल ही में उन्हें डीजी के पद पर प्रमोशन मिला है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

गृह विभाग की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक जीएस गंगवार डीजी सह आयुक्त सिविल सुरक्षा के साथ-साथ डीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे। इसके साथ ही गृह विभाग ने हैदराबाद पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे 5 प्रशिक्षु IPS अधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए जिले आवंटित किए हैं।

ये भी पढ़ें : बिहार के 18 जिलों में होगी भारी बारिश, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का दिखेगा असर, मौसम विभाग का अलर्ट

bihar police
bihar police

उनमें शैलजा को वैशाली, संकेत कुमार को सारण, गरिमा को मुजफ्फरपुर, साक्षी को बेगूसराय और कोमल मीणा को दरभंगा में पोस्टिंग दी गई है। ये प्रशिक्षु IPS अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर अपना योगदान देंगे।
आपको बता दें कि इन सभी अधिकारियों की फर्स्ट फेज की ट्रेनिंग हैदराबाद में हो रही थी। तकरीबन 29 हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद अब ये सभी अधिकारी 27 अक्टूबर को बिहार पुलिस (Bihar Police) एकेडमी राजगीर में ज्वाइन करेंगे। इसके बाद उन्हें अपने-अपने जिलों में चले जाएंगे।

ये भी पढ़ें : मिथिला वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होगी इंडिगो की उड़ान सेवा, जानिए कब और कहां की अब मिलेगी फ्लाइट

bihar police
bihar police

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button