Road Accident : जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो की मौत, दीपावली से पहले घर में छाया मातम

JEHANABAD : बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार (Road Accident) का कहर देखने को मिला है, जहां मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जिसके बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गयी।
जहानाबाद में भीषण Road Accident
बताया जा रहा है कि जहानाबाद के कसमा गांव निवासी देवेंद्र कुमार जो पूर्व पंचायत सेवक थे, वहीं किनारी गांव के रहने वाले अशोक शर्मा जो रिटायर्ड दारोगा थे। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कोर्ट एरिया की तरफ जा रहे थे। जैसे ही इन लोगों की बाइक बतीस भंवरिया के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे बेकाबू हाइवा ने टक्कर मार दी, जिसके बाद अशोक सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, देवेंद्र कुमार की मौत जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
ये भी पढ़ें : Bhojpur में ठांय-ठांय, मामूली विवाद में अधेड़ को मारी गोली, इलाके में मची सनसनी

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
घटना (Road Accident) के संबंध में बताया जा रहा है कि एक ही दिशा से बाइक सवार और हाइवा जा रहा था लेकिन ओवरटेक करने की वजह से हाइवा ने बाइक सवार को रौंद (Road Accident) दिया। फिलहाल दोनों बाइक सवार की मौत हो गयी है। छठ और दीपावली से पहले दोनों ही परिवार के बीच मातम छा गया है।

फिलहाल स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।