जरूरतमंदों के साथ मंत्री अशोक चौधरी का दीपोत्सव, दिवाली की दी शुभकामनाएं, बच्चों के बीच बांटी मिठाई, JDU नेता छोटू सिंह भी थे साथ

PATNA : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी द्वारा आज अपने सरकारी आवास 02 पोलो रोड, पटना में कौशल नगर के जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया गया।
जरूरतमंदों के साथ मंत्री अशोक चौधरी का दीपोत्सव
इस अवसर पर मंत्री अशोक चौधरी ने सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामना दी तथा बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री, दीप एवं मिठाई का वितरण करते हुए कहा कि मेरे सारे पर्व त्योहार और खुशियां अधूरी हैं, जब तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा परिवार उन त्योहारों और खुशियों में मेरे साथ न हों।

कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए अशोक चौधरी बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष घी के दीये जलाकर उनको नमन किया। अशोक चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का मानना था कि शिक्षा व्यक्ति और समाज के विकास का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने अपने जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की और समाज में शिक्षा का प्रसार करने के लिए अनेक प्रयास किए।

दीपावली की दी शुभकामनाएं
वे मानते थे कि शिक्षा से ही समाज में समानता लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि समाज में कोई वर्ग शिक्षा से वंचित है, तो समाज कभी भी प्रगति नहीं कर सकता। अशोक चौधरी ने आगे कहा कि बिहार के विकास के महानायक तथा बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलने वाले दूरदर्शी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने न्याय के साथ विकास करते हुए शिक्षा का अधिकार देकर समाज के अभिवंचित वर्ग को ताकत देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों में जिस प्यार और मिल्लत के साथ बिहार को आगे बढ़ाया है, उसे मजबूत और सशक्त करने का काम किया है, जिससे बिहार अपनी खोई हुई विरासत, परंपरा और संस्कृति को वापस पाने के लिए उत्सुक है और आज का बिहार फिर से विकास की एक नई छलांग लगाने के लिए तैयार है। उन्हीं की प्रेरणा से आज हमने भी दीपोत्सव पर्व के अवसर पर बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर मंत्री अशोक चौधरी के साथ जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह, शिवशंकर निषाद एवं कौशल नगर के वार्ड पार्षद आशीष कुमार उर्फ शंकर रजक आदि उपस्थित थे।