Uncategorized

Road Accident : बिहार में बेलगाम रफ्तार का क़हर, सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

PURNIA : बिहार में बेलगाम रफ्तार (Road Accident) का क़हर बदस्तूर जारी है। जी हां, पूर्णिया में बीती रात दो अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई । पहली घटना टीकापट्टी थाना क्षेत्र के टीकापट्टी-कुर्सेला रोड पर हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक एक खंभे से टकरा गई और मौके पर ही तीन दोस्तों की मौत हो गयी।

तीनों मृतक जिम्मी यादव, रोहित कुमार और विशाल कुमार टीकापट्टी के ही रहने वाले थे। तीनों की उम्र 19 और 20 वर्ष के बीच थी। घटना (Road Accident) की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, दूसरी घटना (Road Accident) डगरूआ थाना क्षेत्र के विश्वासपुर चौक के पास एनएच-31 की है, जहां एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोग राजमिस्त्री का काम कर लौट रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया।

ये भी पढ़ें : बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, टूटेगा कई सालों का रिकॉर्ड, इन 12 जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी

Road Accident
Road Accident

इस हादसे (Road Accident) में भी तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पूर्णिया लायी है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। इस तरह के लगातार हो रहे सड़क हादसे राज्य में सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि तेज रफ्तार, हेलमेट का उपयोग न करना और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ऐसी घटनाओं के मुख्य कारण हैं।

Road Accident
Road Accident

पूर्णिया के इन हादसों ने फिर से यह साबित कर दिया कि तेज रफ्तार न केवल जानलेवा है, बल्कि इससे कई परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचती है। सरकार और आम जनता को सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की आवश्यकता है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button