Pushpa 2 : बिहार में ‘पुष्पा-2’ का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में हो गई बंपर कमाई, अल्लू अर्जुन ने पीट दिए इतने करोड़ रुपये

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर “पुष्पा 2 : द रूल”(Pushpa 2) ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी है। बिहार में फिल्म के प्रति दर्शकों की दीवानगी साफ दिखाई दे रही है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि यह फिल्म इतिहास रचने को तैयार है। पहले दिन की बुकिंग में 96.95 लाख रुपये की कमाई हुई है और ब्लॉक सीट्स को जोड़ने के बाद यह आंकड़ा 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
शानदार एडवांस बुकिंग और ऑक्यूपेंसी
“पुष्पा 2 : द रूल” (Pushpa 2) फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। बिहार में 50% रियल ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, जो अपने आप में एक बड़ी बात है।
कुल शो की संख्या : 433
हाउसफुल शो : 228
फिलिंग फास्ट शो : 46
फिल्म के प्रति दर्शकों का ऐसा उत्साह दिखाता है कि इस फिल्म की न केवल धमाकेदार शुरुआत होने वाली है बल्कि बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

Pushpa 2 की खासियत क्या है?
अल्लू अर्जुन का पुष्पा राज किरदार इस बार और ज्यादा ताकतवर और चुनौतीपूर्ण अवतार में नजर आएगा। उनका यह किरदार दर्शकों को प्रेरित और रोमांचित करता है। रश्मिका मंदाना, श्रीवल्ली के रूप में पुष्पा (Pushpa 2) के इमोशनल पक्ष को मजबूत बनाती हैं। दर्शकों को उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद है।
ये भी पढ़ें : नम्रता मल्ला का दिखा हॉट एंड सिजलिंग अंदाज, बिकिनी में कैटवॉक कर मचाया धमाल
फहाद फासिल का दुश्मन अवतार:
भंवर सिंह शेखावत के रूप में फहाद फासिल पुष्पा (Pushpa 2) के लिए नई मुश्किलें खड़ी करेंगे, जिससे फिल्म में एक्शन और ड्रामा का स्तर और भी बढ़ जाएगा। यह फिल्म केवल एक्शन नहीं बल्कि इमोशंस, ड्रामा और रोमांच का जबरदस्त मिश्रण है। हर फ्रेम में दर्शकों को बांधे रखने का दम रखती है।

बिहार में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी
पुष्पा-2 (Pushpa 2) के एडवांस बुकिंग आंकड़े स्पष्ट संकेत देते हैं कि यह फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। आपको बता दें कि बिहार के दर्शकों में पुष्पा 2 के लिए इतना क्रेज क्यों है? दरअसल, पुष्पा : द राइज की शानदार हिट के बाद दर्शकों ने सीक्वल का बेसब्री से इंतजार किया। अल्लू अर्जुन के दमदार अभिनय और स्टाइल ने फैंस का दिल जीत लिया है।
बेमिसाल कंटेंट
फिल्म (Pushpa 2) में एक्शन, ड्रामा और इमोशंस का ऐसा मेल है, जो इसे हर वर्ग के दर्शकों के लिए परफेक्ट बनाता है। पुष्पा 2 : द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी। इसका पैन इंडिया रिलीज इसे और बड़ी हिट बना सकता है।

पुष्पा का जलवा जारी
पुष्पा-2 न केवल साउथ सिनेमा की सफलता को दोहराएगी बल्कि हिंदी पट्टी में भी अपने झंडे गाड़ने वाली है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े और दर्शकों का उत्साह इसे साल की सबसे बड़ी फिल्म बना सकते हैं। गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने पुष्पा-2 का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में ही लॉन्च किया था।