Champai Soren : पूर्व CM चंपाई सोरेन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

JAMSHEDPUR : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधानसभा सीट से BJP विधायक चंपाई सोरेन (Champai Soren) की तबीयत शुक्रवार को अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पेट संबंधी समस्या के चलते उन्हें इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है।
चंपाई सोरेन की बिगड़ी तबीयत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी तबीयत के बारे में जानकारी साझा करते हुए सोरेन (Champai Soren) ने लिखा है कि “स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण मुझे आज सुबह टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं और जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटूंगा।”

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब चंपाई सोरेन (Champai Soren) की तबीयत खराब हुई है। पिछले साल अक्टूबर में भी उनका शुगर लेवल बढ़ने के कारण उन्हें जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इस बार भी डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Champai Soren ने समर्थकों से अपील की
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने समर्थकों और जनता से स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही अपनी जिम्मेदारियों को संभालने के लिए लौटेंगे।