राष्ट्रीय

Jio 5G नेटवर्क से जुड़े 17 करोड़ से अधिक ग्राहक, प्रति माह डेटा खपत में आया उछाल, आंकड़ा जान हो जाएंगे हैरान

NEW DELHI : देश भर में 17 करोड़ से अधिक ग्राहक जियो (Jio 5G) का 5जी नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही जियो, चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा स्टैंडअलोन 5G ऑपरेटर बन गया है। जियो पर इस्तेमाल होने वाले कुल डेटा खपत का 40 फीसदी अब 5जी उपभोक्ता खर्च करने लगे हैं। जियो पर 5जी (Jio 5G) के ग्राहक बढ़े, तो प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत में भी उछाल आया, दिसंबर के अंत तक इसने 32.3 GB का आंकड़ा छू लिया, यह इंडस्ट्री में सबसे अधिक है। इस साल जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 4651 करोड़ जीबी रही। यह पिछले साल के मुकाबले 22.2% ज्यादा थी। रिलायंस ने अपने तिमाही नतीजों में इसका खुलासा किया।

जियो के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “डिजिटल सेवा व्यवसाय में मज़बूत वृद्धि का कारण ग्राहकों की तादाद में निरंतर बढ़ोतरी है। यह बेहतर ग्राहक मिश्रण और 5G नेटवर्क (Jio 5G) में अपग्रेड करने वाले उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के दम पर हुआ। होम ब्रॉडबैंड सेवाओं में आकर्षक पेशकशों के दम पर जियो ने बाज़ार पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।“

ये भी पढ़ें : Rinku Singh : क्रिकेटर रिंकू सिंह की बजने वाली है शहनाई, इस सांसद के साथ लेने वाले हैं सात फेरे!

JIO 5G
JIO 5G

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करने के लिए जियो ने पिछले एक साल में 5G को देश भर में पहुँचाने और फ़िक्स्ड ब्रॉडबैंड की सेवाओं को टियर-1 शहरों से आगे ले जाने का काम किया है। आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की ताकत को अपनाने के साथ ही जियो ने तकनीक में इनोवेशन को बढ़ावा देकर एक ऐसे कनेक्टेड भविष्य की नींव डाल दी है जो कायाकल्प करने में मददगार साबित होगा। इसका लाभ आनेवाले कई वर्षों तक सबको मिलता रहेगा।

JIO 5G
JIO 5G

वर्ष 2024 के अंत तक जियो (Jio 5G) के ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख के पार पहुँच गई थी। इस तिमाही में जियो ने 33 लाख नेट ग्राहक जोड़े। तीसरी तिमाही में जियो का वित्तिय प्रदर्शन भी शानदार रहा। जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड का शुद्ध मुनाफ़ा साल दर साल 26.0% बढ़कर ₹6,861 करोड़ हो गया। टैरिफ़ में बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के दम पर जियो का ARPU बढ़कर ₹203.3 हो गया है। कंपनी का दावा है कि टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगले कुछ महीनों में दिखाई देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button