भोजपुर में भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर, हजारों की संख्या में श्रद्धालु लेंगे भाग

ARA : भोजपुर जिले के सदर प्रखंड के तेतरिया रामपुर मठिया गांव में भगवान भोलेनाथ के मंदिर निर्माण के बाद भव्य प्राण प्रतिष्ठात्मक यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
19 जनवरी को इस महायज्ञ को लेकर विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त भाग लेंगे। वहीं, इस महायज्ञ के अंतिम दिन 24 जनवरी को भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की जाएगी एवं भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 50000 से ज्यादा लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। यज्ञ कुंड से लेकर हर रोज होने वाले भागवत कथा को लेकर विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। इस महायज्ञ में पूरे जिले के हजारों लोग शामिल होंगे, जिसको लेकर सभी लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इस मंदिर का निर्माण अपनी मां की याद में बेटे ने अपने बल पर कराया है। सुंदर एवं भव्य भोलेनाथ के मंदिर का निर्माण जून 2024 से चल रहा है एवं इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य महायज्ञ का आयोजन किया गया है।