Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दमदार खिलाड़ी की हुई वापसी, इनका कटा पत्ता
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है।

SPORTS DESK : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने शनिवार को हुई बैठक में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन किया। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक होगा।
Champions Trophy 2025 में दुबई में खेलेगा भारत
भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल (Champions Trophy 2025) में पहुंचती है, तो यह मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा अन्यथा फाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : क्रिकेटर रिंकू सिंह की बजने वाली है शहनाई, इस सांसद के साथ लेने वाले हैं सात फेरे!

8 साल बाद वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले ही अपनी टीमों की घोषणा कर चुकी हैं। यह टूर्नामेंट आठ साल बाद वापसी कर रहा है। पिछली बार 2017 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।
टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।


इस टीम के साथ भारत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के खिताब पर कब्जा जमाने का प्रयास करेगा। बड़ी बात ये है कि संजू सैमसन को लेकर टीम में एंट्री के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन मो. सिराज के साथ-साथ उनका भी पत्ता कट गया है और मो. शमी की वापसी हुई है।