Nawada में साइबर अपराध पर सर्जिकल स्ट्राइक, नोट गिनने की मशीन के साथ 11 साइबर ठग अरेस्ट

NAWADA : साइबर क्राइम का हब बन चुके नवादा (Nawada) में साइबर थाना की पुलिस ने शिकंजा कसते हुए वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अफसढ़ गांव और शाहपुर थाना क्षेत्र के महारथ गांव में छापेमारी कर 11 शातिर साइबर अपराधियों को धर-दबोचा है।
Nawada में साइबर अपराध पर सर्जिकल स्ट्राइक
साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी कर 22 एंड्रॉयड मोबाइल, 95 हजार रुपये नगद, एक नोट गिनने वाली मशीन, 3 सिम कार्ड और 143 पन्नों की डाटा सीट बरामद किया है, जिसमें ग्राहकों के नाम और विवरण अंकित हैं।

नवादा (Nawada) की साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से बरामद फोन के गैलरी व्हाट्सएप चैट में फ्लिपकार्ट, बजाज फाइनेंस, पर्सनल लोन, धनी इनस्टेंट पर्सनल लोन का आईडी कार्ड, कई व्यक्तियों से पैसे का लेनदेन का ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट, लोन रिप्लेसमेंट के संबंधित दस्तावेज, फर्जी लोन एप्रूवल लेटर पाया गया है।
नोट गिनने की मशीन के साथ 11 साइबर ठग अरेस्ट
बता दें कि नवादा (Nawada) के जालसाजों द्वारा कैश ऑन डिलीवरी ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट साइट से खरीदारी करने वाले लोगों का पूरी जानकारी इकट्ठा करके आर्डर करने वाले व्यक्तियों से फोन करके उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर उन्हें विश्वास में लेकर उन्हें उनके ऑर्डर में तकनीकी समस्या का झांसा देकर ऑर्डर डिलीवरी ना होने की बात कहकर विभिन्न बैंक से सस्ते दर पर लोन आदि का प्रलोभन देकर देश के विभिन्न हिस्से के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
बताया जाता है कि ये साइबर ठग पिछले कई वर्षों से साइबर ठगी के धंधे में लिप्त थे। पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। फिलहाल गिरफ्तार सभी साइबर ठग से पूछताछ की जा रही है और इनके पास से बरामद दस्तावेजों और मोबाइल की जांच की जा रही है।

साइबर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग वारसिलीगंज थाना क्षेत्र (Nawada) के अफसढ़ गांव के निवासी उमेश प्रसाद का दो पुत्र गोपाल कुमार, विकास कुमार उर्फ रोहित कुमार, शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव के पशुपति प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार, स्व रामबरन प्रसाद का पुत्र नीरज कुमार, दामोदर सिंह का पुत्र बिट्टू कुमार, आजाद सिंह का पुत्र लालमुनि कुमार, अनिल सिंह का पुत्र संजीत कुमार, स्व. धीरज कुमार का पुत्र रितेश कुमार, दिनेश सिंह का पुत्र रौशन कुमार उर्फ हेमंत कुमार, सुरेंद्र सिंह का पुत्र मुकेश कुमार और जमुआवां गांव के निवासी विजय सिंह का पुत्र शिशु कुमार उर्फ गोलू शामिल है।
नवादा (Nawada) जिले में साइबर अपराध की यह बड़ी कार्रवाई लोगों के बीच सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है ताकि वे साइबर ठगी के झांसे में न आएं। वहीं, इन अपराधियों को जड़ से उखाड़ने के लिए नवादा की पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि जिले का पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है। इस अनुमंडल में स्थित वारिसलीगंज थाना क्षेत्र साइबर का हॉट स्पॉट बना हुआ है। वारिसलीगंज के दर्जनों गांव साइबर अपराधियों का पनाहगाह बने हैं।