बिहार

Oil research in Bihar : बिहार के इस जिले में तेल और गैस के लिए खुदाई शुरू, मालामाल होगा बिहार!, अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान

Oil research in Bihar : बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज (Oil research in Bihar) के लिए खुदाई का काम जोरों पर है। भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे बिहार (Bihar) के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

भोजपुर जिले का यह क्षेत्र पहले गंगा नदी का बहाव क्षेत्र था लेकिन अब नदी यहां से तीन किलोमीटर दूर बहती है। वैज्ञानिकों और भू-विशेषज्ञों ने सैटेलाइट डेटा और मिट्टी के नमूनों की जांच के बाद इस क्षेत्र में तेल और प्राकृतिक गैस भंडार (Oil research in Bihar) की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें : Weather Alert : बिहार में इस दिन गरज-तड़क के साथ इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, हो जाएं सावधान

Oil research in Bihar
Oil research in Bihar

हैदराबाद की अल्फा जियो कंपनी इस खुदाई को अंजाम दे रही है, जो तेल और प्राकृतिक गैस के कुओं की खोज में विशेषज्ञ मानी जाती है। यदि खुदाई के दौरान बड़े तेल और गैस भंडार (Oil research in Bihar) मिलते हैं, तो बिहार जल्द ही माइनिंग हब के रूप में उभर सकता है।

खुदाई से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि “तीन साल पहले यहां तीन किलोमीटर तक खुदाई की गई थी, जिसमें सकारात्मक संकेत मिले थे। अब शाहपुर प्रखंड के देवमलपुर गांव में गहराई से खुदाई की जा रही है, जिससे बिहार के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा मिल सकती है।”

Oil research in Bihar
Oil research in Bihar

अगर यह खोज सफल होती है तो बिहार के लिए यह एक बड़ी आर्थिक उपलब्धि होगी। इससे राज्य में तेल और गैस से जुड़े उद्योगों का विस्तार होगा, जिससे न केवल निवेश बढ़ेगा बल्कि हज़ारों लोगों को रोज़गार के नए अवसर भी मिलेंगे।

खुदाई में प्रत्येक 20 मीटर पर हल्का डाइनामाइट विस्फोट किया जा रहा है, जिससे ड्रिलर को गहराई तक पहुंचाया जा सके। इस प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न भूकंपीय हलचल को पास में लगे विशेष यंत्रों द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है। इन आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता लगाया जाएगा कि तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार मौजूद हैं या नहीं।

गंगा नदी के पुराने बहाव क्षेत्र में हो रही खुदाई (Oil research in Bihar) को लेकर स्थानीय लोगों में ज़बरदस्त कौतुहल है। अचानक खेतों में खुदाई शुरू होने से पहले जमीन मालिकों से संपर्क किया गया और उन्हें इस परियोजना की जानकारी दी गई। सरकार ने यह भी आश्वासन दिया कि फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।

Oil research in Bihar
Oil research in Bihar

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इस खुदाई में तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार मिलते हैं, तो यह बिहार के लिए आर्थिक क्रांति साबित हो सकता है। इससे राज्य में निवेश और रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे। फिलहाल खुदाई का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और जल्द ही इसके नतीजे सामने आने की उम्मीद है।

बिहार की इस बड़ी खोज पर अपनी राय दें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button