बिहार

Transfer-posting in Bihar : बिहार में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का हुआ तबादला, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Transfer-posting in Bihar : बिहार में एकबार फिर बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक फेरबदल का दौर तेज हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के 16 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन अधिकारियों में संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्ता स्तर और उप सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

जारी अधिसूचना के अनुसार कई अधिकारियों को विकास आयुक्त कार्यालय, नगर निगम और जिला परिषद जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त (Transfer-posting in Bihar) किया गया है।

transfer-posting in bihar
transfer-posting in bihar
  • शैलेश कुमार को मधुबनी से अरवल के उप विकास आयुक्त के रूप में भेजा गया।
  • बृजेश कुमार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग से शिवहर के उप विकास आयुक्त के पद पर तैनात किया गया।
  • सुभाष चंद्र मंडल को जमुई का उप विकास आयुक्त बनाया गया है।
  • शशि शेखर को पटना नगर निगम से भोजपुर के अपर जिला दंडाधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां दी गई हैं।

ये भी पढ़ें : Oil research in Bihar : बिहार के इस जिले में तेल और गैस के लिए खुदाई शुरू, मालामाल होगा बिहार!, अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान

transfer-posting in bihar
transfer-posting in bihar
transfer-posting in bihar
transfer-posting in bihar

सूत्रों के मुताबिक, यह प्रशासनिक बदलाव (Transfer-posting in Bihar) विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, सियासी पंडित इसे आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं। इससे पहले भी राज्य सरकार कई अधिकारियों का स्थानांतरण कर चुकी है।

अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द अपने नए पदस्थापन स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना सामान्य प्रशासन विभाग को दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button