बिहार
DSP Transfer : बिहार में तबादलों का दौर जारी, DSP का भी ट्रांसफर, अधिसूचना जारी, यहां देखें लिस्ट

DSP Transfer : बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल का दौर जारी है। गृह विभाग ने 4 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के तबादले की अधिसूचना जारी की।
DSP Transfer in Bihar
नए आदेश के मुताबिक मो. आदिल बेलाल को बि.वि.स.पु-10, पटना का डीएसपी नियुक्त किया गया है, जबकि राकेश रंजन को बि.वि.स.पु-5, पटना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों ही अधिकारी अब तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे।
गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
इसके अलावा कामाख्या नारायण सिंह को पुलिस मुख्यालय, पटना में विधि-व्यवस्था शाखा का डीएसपी बनाया गया है। वहीं, विशेष सुरक्षा दल के डीएसपी मनोरंज भारती को बि.वि.स.पु-14, पटना के डीएसपी पद पर तैनात किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी इस आदेश को चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

