क्राइम

Cyber fraud : भोजपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, ATM कार्ड समेत कई सामान बरामद

Cyber fraud : भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। भोजपुर साइबर थाना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में छह साइबर अपराधियों को पुलिस ने धर-दबोचा है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों (Cyber fraud) के पास से 09 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप, 05 बैंक पासबुक, 02 चेकबुक, 14 सिम कार्ड और 27 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। घटना के संबंध में पीड़िता सुरुचि कुमारी ने साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने Quikr.com पर फर्जी विज्ञापन देकर उसके साथ 29,600 रुपये की ठगी की है।

ये भी पढ़ें : बिहार के इन 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, अगले 4 दिनों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की चेतावनी

Cyber fraud
Cyber fraud

इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में कार्रवाई की और अपराधियों (Cyber fraud) को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। साइबर थानाध्यक्ष अबू सैफी मुर्तजा ने बताया कि शहर के नवादा चौक मोहल्ला निवासी सुरुचि कुमारी द्वारा क्विकर डॉट कॉम साइट पर जॉब के लिए आवेदन दिया गया था। उसके बाद उससे जीएसटी सहित अन्य प्रकिया के पूरा करने के नाम पर 29 हजार 8 रुपये की ऑनलाइन ठगी (Cyber fraud) कर ली गयी थी। से लेकर युवती की ओर ले 12 मई को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

ये भी पढ़ें :  नीतीश कैबिनेट की बैठक में 69 एजेंडों पर लगी मुहर, जीविका का होगा अब अपना बैंक, बदल गया इस शहर का नाम

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन के लिए एक टीम गठित की गयी। टीम के वैज्ञानिक व तकनीकी विश्लेषण में मधुबनी के कुछ साइबर अपराधियों का नाम सामने आया. उस आधार पर टीम की ओर से मधुबनी में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Cyber fraud
Cyber fraud

सभी ने ठगी की बात स्वीकार की और पूछताछ में बताया कि उनकी एक टीम दरभंगा में भी काम करती है. उस आधार पर दरभंगा में भी छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों जगहों से लैपटॉप, एटीएम कार्ड, मोबाइल, बैंक पासबुक और चेकबुक के साथ अन्य सामान बरामद किए गए.

इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि अबतक के अनुसंधान और पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि मधुबनी और दरभंगा जिले में ही इस गिरोह का संचालन किया जा रहा है। हालांकि पूरे गिरोह के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुल्तान, नसीम, कलीम, गुफरान, रजाउल्लाह और अनवर के रूप में की गई है। पुलिस ने इन सभी से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

भोजपुर पुलिस के इस सफल ऑपरेशन के बाद साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों को राहत मिली है. पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक या फर्जी विज्ञापन के झांसे में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साइबर थाना को दें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button