बिहार
Road Accident : कटिहार में हाइवा की चपेट में आने से ऑटो सवार मां-बेटे की मौत, 5 शिक्षकों की भी हालत नाजुक

katihar : कटिहार में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है, जहां तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से ऑटो में सवार मां और बेटे की मौत हो गयी है। वहीं, इस हादसे में 5 अन्य शिक्षक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।
Road Accident में मां-बेटे की मौत
ये हादसा कटिहार के एनएच-81 पर कटिहार-प्राणपुर के बीच कुशियारी गांव के पास हुआ है। इस घटना में एक शिक्षिका डिंपल कुमारी (बांका) और उनके छह महीने के बच्चे की मौत हो गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसी को संभलने का कोई मौका नहीं मिला।

5 शिक्षकों की भी हालत नाजुक
इसके साथ ही इस हादसे (Road Accident) में पांच अन्य शिक्षिकों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। फिलहाल गांव वालों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है और पूरे मामले की जांच कर रही है।