राष्ट्रीय

Covid 19 New Variant : अलर्ट, कोरोना के दो नये वैरिएंट भारत में दे चुके हैं दस्तक, जानिए कितने हैं खतरनाक?

Covid 19 New Variant : भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस (Covid 19 New Variant) मामलों में धीरे-धीरे इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बेंगलुरु सहित कई राज्यों से नये मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में कोविड के दो नये वैरिएंट — NB-1.8.1 और LF-7 की पहचान की गई है, जिससे सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है।

इंसाकॉग के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में तमिलनाडु में NB-1.8.1 और मई में गुजरात में LF-7 के चार मामले दर्ज किए गए। हालांकि देश में फिलहाल सबसे आम वैरिएंट JN.1 बना हुआ है, जो जांच किए गए नमूनों में 53% मामलों के लिए ज़िम्मेदार है।

ये भी पढ़ें : बिहार में तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट, 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, इन इलाकों में तीन की मौत

Covid 19 New Variant
Covid 19 New Variant

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने NB-1.8.1 और LF-7 को “निगरानी योग्य वैरिएंट” की श्रेणी में रखा है यानी ये अभी चिंता का कारण नहीं है लेकिन इन पर नज़र (Covid 19 New Variant) बनाए रखना जरूरी है। इन वैरिएंट्स में कुछ ऐसे म्यूटेशन पाए गए हैं (जैसे A435S, V445H, और T478I) जो इन्हें अधिक संक्रामक बना सकते हैं।

Covid 19 New Variant
Covid 19 New Variant

विशेषज्ञों की राय में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अस्पताल में भर्ती या मृत्यु दर में कोई बड़ा उछाल नहीं देखा गया है। लेकिन बुजुर्ग पहले से बीमार और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मास्क पहनना, भीड़ से बचना और समय-समय पर जांच कराना अब भी अहम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button