Bihar cabinet : दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ नगर परिषद का हुआ क्षेत्र विस्तार, जोड़े गये ये गांव, नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला

पटना : राज्य सरकार ने राजधानी पटना के आसपास मौजूद दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ नगर निकाय क्षेत्रों का विस्तार किया है। इसमें नए क्षेत्रों को जोड़ा गया है। इस प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट (Bihar cabinet) की बैठक में मुहर लगी है। इसकी जानकारी कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने दी।
Bihar cabinet में बड़ा फैसला, जोड़े गये ये गांव
उन्होंने बताया कि नगर परिषद दानापुर निजामत में अब आसपास के 9 गांवों को जोड़ दिया गया है। इसके साथ ही इस नगर पंचायत का क्षेत्रफल बढ़कर 23.14 वर्ग किमी हो गया है। इसके दायरे में 1 लाख 95 हजार 564 आबादी आ गई है। यह जनसंख्या 2011 के जनगणना पर आधारित है।
ये भी पढ़ें : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 47 एजेंडों पर लगी मुहर, 4799 विभिन्न पदों पर होगी बहाली

जिन गांवों को दानापुर नगर परिषद में जोड़ा गया है। उसमें फरीदनपुर, मैनपुरा, जमसौत (आंशिक), ढिबरा, कोथवां, मुस्तफापुर (आंशिक), बबक्कपुर, आशोपुर (आंशिक) और नसीरपुर शामिल हैं। इसके साथ ही इस नगर परिषद की चौहद्दी भी बदल गई है। अब इसके उत्तर में बाढ़ सुरक्षा बांध एवं गंगा नदी, दक्षिण में खगौल नगर परिषद, आदमपुर खुर्द, आदमपुर, लखनीबिगहा, बदलपुरा, छोटी खगौल, मुस्तफापुर, आशोपुर, संदलपुर, चकदाउद, छितनावां, पूरब में पटना कैनाल-दीघा, सिकंदरपुर, रूकनपुरा, जलालपुर, हदसपुरा, धनौत तथा पश्चिम में दानापुर उसरी सड़क-जमसौत, मोबारकपुर और छितनावां स्थित है।

खगौल नगर परिषद का क्षेत्रफल हुआ 9.4 किमी का
खगौल नगर परिषद के क्षेत्र में विस्तार करते हुए इसका क्षेत्रफल 9.40 वर्ग किमी का हो गया है। इसके दायरे में 65 हजार 451 की आबादी आ गई है। आबादी का यह आंकड़ा 2011 की जनगणना के आधार पर है। इसकी जद में जो गांव आ जाएंगे, उनमें सैदपुरा, आदमपुर कला, आदमपुर खुर्द, संदलपुर, बड़ी खगौल, लखनी बिगहा (आंशिक), खेदलपुरा, मुस्तफापुर, आशोपुर और सरारी शामिल हैं।
अब इसकी नई चौहद्दी बदल गई है। इसके उत्तर में मुस्तफापुर, आशोपुर, नसीरपुर, उसरीकला, दक्षिण में मुहम्मदपुर कोरजी, भुसौला दानापुर, नवादा, पूरब में पटना नगर निगम, नोहसा और पश्चिम में सरारी एवं गोरगावां शामिल है।
फुलवारीशरीफ नगर परिषद का क्षेत्र हुआ 16.51 किमी
फुलवारीशरीफ नगर परिषद का विस्तार बढ़कर अब 16.51 किमी हो गया है। इसके दायरे में कुरकुरी, भुसौला दानापुर, नोहसा और नवादा गांव आ गए हैं। इसकी चौहद्दी का स्वरूप बदल गया है। उत्तर में सैदपुरा, सबजपुरा, खलीलपुरा, दक्षिण में आलमपुर गोनपुरा, हिन्दुनी, इस्माइलपुर ढिबड़ा, पूरब में पहाड़पुर, बेऊर, बेतौड़ा, चिलबिल्ली और पश्चिम में मोहम्मदपुर कोरजी, कोरजी एवं मुरादपुर शामिल हैं। इस नगर परिषद क्षेत्र के दायरे में 2011 की जनगणना के हिसाब से 1 लाख 13 हजार 594 आबादी आ गई है।

अब आंगनबाड़ी के बच्चों को मिलेगी दीदी की पोशाक
अब राज्य (Bihar cabinet) के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे जीविका दीदी के सीले पोशाक पहनेंगे। इसके लिए कैबिनेट के स्तर से नई व्यवस्था की गई है। अब बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में 400 रुपये पोशाक की राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी बल्कि यह राशि जीविका दीदियों की संस्थान को दी जाएगी और वे पोशाक तैयार करके बच्चों को सप्लाई करेंगी। 400 रुपये की इस राशि में प्रतिवर्ष 5 फीसदी की बढ़ोतरी भी की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रत्येक बच्चे को एक जोड़ी पोशाक मिलेगी।