Arrest : निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी, घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Patna : घूसखोर राजस्व कर्मी एकबार निगरानी के हत्थे (Arrest) चढ़ गया है। पटना के बिक्रम अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। यह कार्रवाई अराप गांव के निवासी रविशंकर कुमार की शिकायत के आधार पर की गई, जो पिछले तीन महीने से भूमि दाखिल-खारिज मामले में परेशान चल रहे थे।
न्यायालय से मिला आदेश, फिर भी टालमटोल
यह मामला अराप मौजा की 9 कट्ठा भूमि से जुड़ा है। रविशंकर कुमार ने पहले पालीगंज अनुमंडल के डीसीएलआर कार्यालय में आवेदन दिया था लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। अदालत ने उनके पक्ष में निर्णय देते हुए बिक्रम अंचल कार्यालय को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था।
ये भी पढ़ें : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 47 एजेंडों पर लगी मुहर, 4799 विभिन्न पदों पर होगी बहाली

रिपोर्ट के बदले मांगी रिश्वत, फिर Arrest
सीओ स्वयं प्रभा ने इस रिपोर्ट को तैयार करने की जिम्मेदारी राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को सौंपी थी। आरोप है कि सोनू कुमार ने जानबूझकर फाइल को लंबित रखा और कार्य पूर्ण करने के बदले ₹20,000 की रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी।
निगरानी टीम की कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक अभिजीत कौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए टीम ने रिश्वत की राशि लेते समय सोनू कुमार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
पूछताछ जारी, आगे की जांच में जुटी टीम
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। निगरानी विभाग यह भी जांच कर रहा है कि इस प्रकरण में अन्य किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता तो नहीं है।