राष्ट्रीय

Elon Musk Starlink Internet : भारत में लॉन्च को तैयार एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा, प्लान जानकर हो जाएंगे हैरान

Elon Musk की SpaceX को भारत में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। जानें क्या होगा फायदा और कहां मिलेगी सेवा।

Elon Musk Starlink Internet : एलन मस्क की कंपनी SpaceX को भारत में बड़ी सफलता मिली है। अब सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink को भारत सरकार के टेलीकॉम विभाग से लाइसेंस (Elon Musk Starlink Internet) मिल गया है। कंपनी को अब सिर्फ IN-SPACe (Indian National Space Promotion and Authorization Center) की अंतिम मंजूरी का इंतजार है।

Starlink भारत में सैटेलाइट इंटरनेट देने वाली तीसरी कंपनी बनी है, इससे पहले OneWeb और Reliance Jio को हरी झंडी मिल चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक Starlink (Elon Musk Starlink Internet) की शुरुआती पेशकश सिर्फ ₹840/माह में अनलिमिटेड डेटा प्लान की हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Starlink खास उन इलाकों में गेमचेंजर (Elon Musk Starlink Internet) साबित हो सकती है, जहां फाइबर या मोबाइल नेटवर्क आज भी सपना है — गांव, पहाड़ी इलाके या दुर्गम क्षेत्र।

ये भी पढ़ें : जियो ने जोड़े रिकॉर्ड 26.4 लाख नये सब्सक्राइबर

Elon Musk Starlink Internet
Elon Musk Starlink Internet

यह Low-Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट्स के ज़रिए इंटरनेट पहुंचाती है।
इंटरनेट स्पीड तेज और कनेक्शन स्मूथ होता है।
रीयल-टाइम सर्विस, लो लेटेंसी के साथ।

Starlink 2022 से भारत में लॉन्च की कोशिश कर रही थी लेकिन सुरक्षा कारणों से सरकार ने कड़े नियम रखे थे – जैसे डेटा स्टोरेज, कॉल इंटरसेप्शन और देश के भीतर सर्वर रखना।
SpaceX ने इन शर्तों को स्वीकार कर लिया है। मई 2025 में Letter of Intent मिला और अब लाइसेंस भी।

ये भी पढ़ें : बिहार-झारखंड में रिलायंस जियो का जलवा, जोड़े 03.75 लाख से ज्यादा नये मोबाइल ग्राहक

Elon Musk Starlink Internet
Elon Musk Starlink Internet

गांवों में डिजिटल क्रांति आएगी।
टेलीमेडिसिन, ऑनलाइन पढ़ाई और रूरल स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा।
बढ़ेगी टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा, जिससे उपभोक्ताओं को मिलेंगे सस्ते और बेहतर प्लान।

दिलचस्प बात ये है कि अमेरिका में एलन मस्क (Elon Musk Starlink Internet) की डोनाल्ड ट्रंप से राजनीतिक तनातनी चल रही है, जिससे वहां Starlink और SpaceX के कॉन्ट्रैक्ट्स पर असर पड़ सकता है। ऐसे में भारत जैसे बड़े मार्केट में एंट्री मस्क के लिए गेमसेट हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button