Tejashwi Yadav : बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, हुआ बड़ा हादसा, बुरी तरह भड़कीं बहन रोहिणी आचार्य

Tejashwi Yadav : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गये हैं। शुक्रवार की रात दो बजे उनके साथ बड़ा हादसा हुआ है, जब हाजीपुर के गोरौल इलाके में नेशनल हाइवे-22 (NH-22) पर उनका काफिला पटना लौटते समय थोड़ी देर के लिए चाय पीने रुका था।
बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव
इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने काफिले की 3-4 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के ड्राइवर, एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : Bihar : विद्यालयों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, करना होगा पालन
Tejashwi Yadav बोले – “बस 5 फीट दूर था ट्रक”
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बताया कि हादसे के वक्त वह ट्रक से महज 5 फीट की दूरी पर थे। अगर ट्रक का बैलेंस बिगड़ता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि “देश में सबसे ज्यादा जानें सड़क दुर्घटनाओं में जा रही हैं। जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

सुरक्षा में चूक या लापरवाही?
इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्रैफिक और सुरक्षा इंतजामों में कोई चूक थी? क्या तेजस्वी यादव की सुरक्षा में सेंध लगाई गई थी? इधर, उनकी बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने भी सुरक्षा में लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं। रोहिणी आचार्य ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि यह तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को नुकसान पहुंचाने की साजिश तो नहीं थी।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तेजस्वी की सुरक्षा में स्थानीय प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही चिंता का विषय है। इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए।
