बिहार के लाल Piyush Raj को MSME आइडिया हैकथॉन 4.0 में मिला 15 लाख रुपये का ग्रांट

पटना, 29 जून : बिहार के लाल ने एकबार फिर कमाल कर दिया है। जमुई के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पीयूष राज (Piyush Raj) ने ये साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। पीयूष राज ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की तरफ से आयोजित आइडिया हैकथॉन 4.0 में 15 लाख रुपये का प्रोडक्ट डेवलपमेंट ग्रांट हासिल कर बिहार के साथ-साथ अपने जिले का भी नाम रौशन किया है।
जमुई के लाल Piyush Raj ने किया कमाल
बिहार के बेटे (Piyush Raj) की ये उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि इस हैकथॉन में देशभर से 29 हजार से अधिक इनोवेटर्स ने भाग लिया था, जिनमें से सिर्फ 488 प्रतिभागियों का चयन इनक्यूबेशन और वित्तीय सहायता के लिए किया गया। जमुई के लाल का विचार इस प्रतियोगिता में न सिर्फ चयनित हुआ बल्कि बिहार से चुने गए 4 विचारों में से एक रहा।
ये भी पढ़ें : बिहार खरीद अधिमानता नीति-2024 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला का आयोजन

पीयूष (Piyush Raj) का चयन उनके समर्पण, नई सोच और तकनीकी कौशल का प्रमाण है। एमएसएमई इनक्यूबेशन प्रोग्राम के तहत अब उन्हें अपने विचार को एक पूर्ण उत्पाद के रूप में विकसित करने का अवसर मिलेगा। यह प्लेटफॉर्म युवा प्रतिभाओं को न सिर्फ तकनीकी सहयोग देता है बल्कि उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखने का भी मौका देता है।
पीयूष की कामयाबी से इलाके में खुशी
पीयूष राज (Piyush Raj) की इस कामयाबी से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। वहीं, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जमुई के लिए भी यह एक गौरव का क्षण है। पीयूष की इस ऐतिहासिक कामयाबी ने कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया है। कॉलेज प्रशासन ने भी अपने होनहार छात्र की इस अद्भुत सफलता पर खुशी जतायी है।

फिलहाल पीयूष राज (Piyush Raj) की इस सफलता ने ये साबित कर दिया कि बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अगर उन्हें सही मंच और समर्थन मिले तो वे वैश्विक स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।