Rain Alert : अगले 3 घंटे में इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Rain Alert : बिहार में एकबार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से एकबार फिर राहत मिली है लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में बिहार के 8 जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका जतायी है।
बिहार के इन 8 जिलों में Rain Alert
मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से 3 घंटे में पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, वैशाली, जहानाबाद, गया, नालंदा में तेज हवा और मेघ-गर्जन के साथ-साथ बारिश होने की पूरी संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकती है लिहाजा मौसम विभाग ने इन जिलों के वासियों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
ये भी पढ़ें : बिहार के लाल Piyush Raj को MSME आइडिया हैकथॉन 4.0 में मिला 15 लाख रुपये का ग्रांट

हो जाएं सावधान
फिलहाल खराब वेदर को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। अगर वे खुले में हो तो तुरंत पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रहें। किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।