4 children died
4 children died : दरभंगा के गौड़ाबौराम प्रखंड के बेलाही घाट पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां कमला नदी की तेज धारा में बहकर चार मासूम बच्चों (4 children died) ने अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि बसौली गांव के आठ बच्चे स्नान करने नदी पहुंचे थे। खेल-खेल में नदी की गहराई में उतर गए और चार बच्चों की जिंदगी वहीं थम गई।
रोहित कुमार नाम का 14 वर्षीय बालक डूबते साथियों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। उसने दो बच्चियों को तो बचा लिया लेकिन खुद लहरों का शिकार हो गया। मृत बच्चों की पहचान शीतला कुमारी (14 वर्ष), लक्ष्मी कुमारी (13 वर्ष), अंशु कुमारी (14 वर्ष) और रोहित कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी कसरौड़ मध्य विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र थे।
ये भी पढ़ें : BSF jawan suicide : कलेजे के टुकड़े को सीने से लगाया और फिर उफनती गंगा में BSF जवान ने लगा दी छलांग, मच गया कोहराम
घटना के बाद (4 children died) गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। हर घर से सिर्फ चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दे रही हैं। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और पुलिस ने उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
गांव के लोग इस बात से आक्रोशित हैं कि सूचना देने के बावजूद एनडीआरएफ की टीम देर से मौके पर पहुंची। इस लापरवाही ने लोगों के गुस्से और दर्द को और बढ़ा दिया है। आज बसौली गांव की गलियों में चुप्पी है, जहां कभी बच्चों की किलकारियां गूंजती थीं, वहां अब मातम पसरा है।
Heavy Rain in Bihar : बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने एकबार…
IAS Transfer : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि प्रदेश…
Modi cabinet Decision : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक से…
Paris Protests : नेपाल के बाद अब एक और देश में जनता का आक्रोश भड़क…
पटना : प्रख्यात लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और कार्यों…
Nepal Gen-Z Protest LIVE : नेपाल में विद्रोह की आग धधकने के बाद प्रधानमंत्री केपी…