JDU Leaders Join Jan Suraaj
JDU Leaders Join Jan Suraaj : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के नजदीक आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक के बाद एक झटके लगने शुरू हो गये हैं। पार्टी के पुराने साथी एक-एक बाय-बाय बोल रहे हैं। शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के दो दिग्गजों ने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का दामन (JDU Leaders Join Jan Suraaj) थाम लिया।
शुक्रवार को जेडीयू के दो दिग्गज नेता दसई चौधरी और भुवन पटेल अपने समर्थकों के साथ जनसुराज में शामिल (JDU Leaders Join Jan Suraaj) हो गये। राजधानी के शेखपुरा हाउस में ही मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलायी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ये बड़ा फेरबदल माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें : CM Nitish ko jhatka : CM नीतीश को लगा बड़ा झटका, चुनाव से पहले इस कद्दावर नेता ने JDU को कहा बाय-बाय
इस मौके पर जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि ये सभी अच्छे लोग हैं और काफी लंबे समय तक नीतीश जी का साथ दिया है। इनकी तरह कई अच्छे लोगों का साथ लेकर ही नीतीश जी ने राह पर चलना शुरू किया था लेकिन अब नीतीश जी चलते-चलते राह भटक गये हैं। मैं खुद उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं लेकिन अब वो ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं, जो बिहार को तेजी से सर्वनाश की तरफ ले जा रहे हैं।
वहीं, इस मौके पर जनसुराज का दामन थामने वाले नेता दसई चौधरी ने कहा कि मैं काफी दिनों तक नीतीश कुमार जी की पार्टी जेडीयू से जुड़ा रहा। जब मैं विधायक था, तब नीतीश जी कुछ नहीं थे। लालू जी की पार्टी से तीन बार विधायक रहने के बाद फिर लालू जी के खिलाफ हमने तन-मन-धन से नीतीश जी का साथ दिया। बाद में नीतीश जी ने हम पर ध्यान नहीं दिया। न ही संगठन, न सरकार में सहभागी बनाया। हम बार-बार उनसे अनुरोध करते रहे और मुलाकात भी की लेकिन उन्होंने कोई सकारात्मक बात नहीं की।”
इस मौके पर उन्होंने एक सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “मुझे महुआ से चुनाव नहीं लड़ना है। मैं संगठन में काम करने आया हूं। मैं MLC, तीन बार विधायक, सांसद और चंद्रशेखर सरकार में मंत्री भी रहा हूं। अब क्या ही चाहिए।”
वहीं, इस मौके पर जनसुराज पार्टी में शामिल हुए दूसरे नेता भुवन पटेल ने कहा कि मैं तो समता पार्टी का संस्थापक सदस्य रहा हूं। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों का जिलाध्यक्ष रहा हूं। बिहार और उत्तर प्रदेश में पार्टी की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर भी काम किया है। नीतीश कुमार सबसे जीनियस मुख्यमंत्री हैं लेकिन अब उम्र के अनुसार उनकी शारीरिक क्षमता कम हो रही है। उनके अगल-बगल के कुछ लोग ही सरकार चला रहे हैं।
Heavy Rain in Bihar : बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने एकबार…
IAS Transfer : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि प्रदेश…
Modi cabinet Decision : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक से…
Paris Protests : नेपाल के बाद अब एक और देश में जनता का आक्रोश भड़क…
पटना : प्रख्यात लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और कार्यों…
Nepal Gen-Z Protest LIVE : नेपाल में विद्रोह की आग धधकने के बाद प्रधानमंत्री केपी…