Lightning Strike : बिहार में आसमान से गिरी ‘आफत’, ठनका गिरने से महिला की मौत, पति बुरी तरह झुलसा, हालत गंभीर

Lightning Strike : खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नवाद बहियार में वज्रपात (Lightning Strike) की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। वहीं, उसका पति बुरी तरह से झुलस गया है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।
खगड़िया में Lightning Strike
ग्रामीणों के मुताबिक पति और पत्नी धान के खेत में खरपतवार साफ कर रहे थे, तभी अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली (Lightning) खेत में गिरी और दोनों इसकी चपेट में आ गए। जोरदार आवाज और चमक के साथ हुई इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति बुरी तरह झुलस गया।
ये भी पढ़ें : Bihar Rain alert : बिहार के इन 14 जिलों में मंडरा रहे खतरों के बादल, अगले 2 घंटे में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

CHC में जारी है इलाज
घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत झुलसे व्यक्ति को उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। फिलहाल उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में चल रहा है। ग्रामीणों की माने तो मानसून के दौरान अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं लेकिन ग्रामीण मजदूरी और खेती-बारी के कारण घर से बाहर काम करने को मजबूर रहते हैं। हर साल Bihar में Lightning Strike की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान चली जाती है।

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आवश्यक औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं। मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।