Homeक्राइमबिहार में बेलगाम रफ्तार का क'हर, वॉक पर निकले शख्स को ट्रक...

बिहार में बेलगाम रफ्तार का क’हर, वॉक पर निकले शख्स को ट्रक ने रौं’दा, मचा कोहरा’म

BHOJPUR : भोजपुर में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क’हर (Road accident in Bhojpur) देखने को मिला है, जहां एक तेज रफ्तार बे’काबू ट्रक ने वॉक पर निकले एक बुजुर्ग को रौं’द दिया, जिसके बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान वृद्ध ने रास्ते में ही द’म तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रो’श व्याप्त है।

बेकाबू रफ्तार का क’हर

ये घ’टना भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा बजरंगबली स्थान के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह 85 वर्षीय बुजुर्ग सुखारी भगत घर से टहलने के लिए निकले थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें रौं’द दिया, जिसके बाद वे बु’री तरह से ज’ख्मी हो गये।

इस घटना के बाद उन्हें परिजनों द्वारा इलाज के लिए तरारी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उन्होंने रास्ते में ही द’म तो’ड़ दिया। इसके बाद परिजन उनके श’व को वापस गांव ले गए, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।

तफ्तीश में जुटी पुलिस

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और फिर श’व को अपने क’ब्जे में लेकर पो’स्टमॉ’र्टम सदर अस्पताल में कराया। इस घ’टना के बाद मृ’तक के घर में कोहरा’म म’च गया है। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments