Homeराष्ट्रीयBig Operation : मारे गये 12 नक्सली, CRPF और कोबरा टीम ने...

Big Operation : मारे गये 12 नक्सली, CRPF और कोबरा टीम ने किया बड़ा ऑपरेशन, 3 जवान भी शहीद

Big Operation : लाल आतंक के खिलाफ एक और बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। सीआरपीएफ और कोबरा टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में 12 नक्सलियों को मार गिराया गया है। वहीं, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 3 जवान भी शहीद हो गये हैं जबकि एक घायल हैं।

Big Operation
Big Operation

Big Operation : मारे गये 12 नक्सली

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। बस्तर के आईजी के मुताबिक बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर वेस्ट बस्तर डिवीजन क्षेत्र में ये बड़ा ऑपरेशन हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली थी, तभी सुबह के वक्त नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया और जमकर फायरिंग की।

ये भी पढ़ें : 12 साल से फरार पटना का मोस्टवांटेड गिरफ्तार, बदल लिया था हुलिया, हत्या समेत कई मामलों में है वांछित

Big Operation
Big Operation

शहीद होने वाले जवानों के नाम

इस ऑपरेशन में अबतक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, सुरक्षा बलों के तीन जवान भी शहीद हो गये हैं। मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी जख्मी हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि शहीद होने वाले सभी जवान डीआरजी बीजापुर के रहने वाले हैं, जिनके नाम हैं – प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारु गोंडे, जवान रमेश सोड़ी।

Big Operation
Big Operation

सालभर में मारे गये 275 नक्सली

गौरतलब है कि इस साल यानी 2025 में अबतक छत्तीसगढ़ में हुए मुठभेड़ में 275 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 239 बस्तर डिवीजन में मारे गये हैं।

Big Operation
Big Operation

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments