HomeबिहारBihar Chunav : बीजेपी के ये कद्दावर नेता नहीं कर पाए नामांकन,...

Bihar Chunav : बीजेपी के ये कद्दावर नेता नहीं कर पाए नामांकन, समर्थक हैरान, थोड़ी देर पहले किया था लंबा रोड शो

Bihar Chunav : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नॉमिनेशन का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को शुभ मुहूर्त में कई दिग्गजों ने नामांकन किया और जीत का दावा किया लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बीजेपी कोटे के मंत्री को मायूसी हाथ लगी।

Bihar Chunav : बीजेपी प्रत्याशी नहीं कर पाए नामांकन

दरअसल, बुधवार को मोतिहारी के हरसिद्धि विधानसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे कृष्ण नंदन पासवान को मायूस होना पड़ा क्योंकि वे नॉमिनेशन नहीं कर पाए। जानकारी के मुताबिक मात्र दो मिनट की देरी से पहुंचने पर निर्वाची पदाधिकारी ने उनका नामांकन-पत्र स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें : सम्राट चौधरी के खिलाफ प्रशांत किशोर ने इस डॉक्टर को उतारा मैदान में, दिया टिकट

Bihar Chunav
Bihar Chunav

गुरुवार को करेंगे नॉमिनेशन

इस पूरे मामले को लेकर कृष्ण नंदन पासवान ने कहा कि पूजा-पाठ में विलंब हो गया। साथ ही नॉमिनेशन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई लिहाजा निर्वाची पदाधिकारी के दफ्तर पहुंचने में देर हो गई। अब बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण नंदन पासवान अगले दिन नामांकन करेंगे।

Bihar Chunav
Bihar Chunav

विजय सिन्हा ने किया नामांकन

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी लखीसराय से नामांकन किया। नामांकन से पहले उन्होंने बड़हिया स्थित महारानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही खुली जीप में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे।

Bihar Chunav
Bihar Chunav

तेजस्वी यादव ने किया नामांकन

वहीं, बुधवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया। इस दौरान उनके माता-पिता राबड़ी देवी-लालू प्रसाद और बहन मीसा भारती भी साथ दिखीं। नॉमिनेशन से पहले तेजस्वी ने रोड शो किया। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments