Jagadguru Shankaracharya : जगद्गुरु शंकराचार्य की एंट्री से गरमाया बिहार चुनाव, हर सीट पर उतारेंगे प्रत्याशी, PM पर किया सीधा वार

Jagadguru Shankaracharya : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की लड़ाई काफी दिलचस्प होने वाली है। इसबार एनडीए और महागठबंधन के साथ-साथ प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी ताल ठोक रही है लेकिन अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है लिहाजा मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
Jagadguru Shankaracharya का बड़ा एलान
दरअसल, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने पटना पहुंचते ही बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार की प्रत्येक विधानसभा सीट से गौ माता का एक प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। गौ माता की रक्षा के लिए मेरे उम्मीदवार बिहार में सभी सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें : Tejashwi ki Bihar Yatra : एकबार फिर यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी, राहुल गांधी नहीं होंगे साथ, जानें कहां से होगी शुरुआत

बीजेपी और पीएम पर खड़े किए सवाल
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या वाकई में बीजेपी गौ रक्षक है। अगर बीजेपी गौ रक्षक होती तो उनके राज में कत्लखाने नहीं बढ़ते। मांस के निर्यात नहीं बढ़ते। बीजेपी अगर करती होती तो उनके कार्यकाल में गौ मांस का निर्यात नहीं बढ़ सकता था। उनके कार्यकाल में कत्लखाने बढ़े हैं और उसी पार्टी के प्रधानमंत्री ने कहा है कि गौ रक्षक गुंडे हैं। वह दोनों बातें करते हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा बयान देते हुए कहा कि वे गाय के पक्ष में खड़े हैं या विपक्ष में, ये संशय न दिखाएं। वे भ्रम जाल फैलाते हैं। उनके इस चरित्र को हम स्वीकार नहीं करते हैं।
