Bihar Congress Voter Rights Yatra : बिहार कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के लिए 25 जिलों में को-ऑर्डिनेटर नियुक्त, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Congress Voter Rights Yatra : बिहार कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच पहुंच बनाने के लिए ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ (Bihar Congress Voter Rights Yatra) का ऐलान किया है। यह ऐतिहासिक अभियान 17 अगस्त से रोहतास जिले से शुरू होगा, जिसका नेतृत्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी करेंगे।
25 जिलों में को-ऑर्डिनेटर नियुक्त (Bihar Congress Voter Rights Yatra)
मंगलवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यात्रा की तैयारियों के लिए 25 जिलों में को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा, मताधिकार की ताकत और संविधान की गरिमा को बनाए रखना है।
ये भी पढ़ें : Anant Singh : अनंत सिंह के खटाल में पहुंचे CM के करीबी मंत्री, बाहुबली ने मजाकिया अंदाज में कही ये बात

राजेश राम ने बताया ऐतिहासिक कदम
राजेश राम ने इसे “ऐतिहासिक कदम” बताते हुए कहा कि यह अभियान मतदाता अधिकारों को मजबूत करने और जनता को जागरूक करने का बड़ा प्रयास है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी संदेश साझा किया।

सूत्रों के अनुसार, यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे और चुनाव में अधिकतम मतदान का आह्वान करेंगे।