Earthquake : भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, 5.8 की रही तीव्रता, घरों से बाहर भागे लोग

Earthquake : भूकंप (Earthquake) के तेज झटके एकबार फिर महसूस किए गये हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोग अबतक दहशत में हैं।
Earthquake के तेज झटके
रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं। NCS की माने तो इस भूकंप का केंद्र असम के उदलगुड़ी में था। इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। असम के साथ-साथ मेघालय, नगालैंड और मणिपुर के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अबतक जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें : Rain Alert : बिहार में अगले 2 घंटे में इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, हो जाएं सावधान, अलर्ट जारी

यहां था भूकंप का केन्द्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केन्द्र असम के उदलगुड़ी में था। इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश और म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। बता दें कि 2 सितंबर को भी असम के सोनितपुर में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

कैसे आता है भूकंप?
विशेषज्ञों की माने तो भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना है। दरअसल, पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटें होती है, जो लगातार घूमती रहती है लेकिन जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बनता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं।

सतह के कोने मुड़ जाने के बाद वहां प्रेशर बनता है और प्लेट्स टूटने लगती है। इनके टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती हैं, जिसकी वजह से धरती हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहा जाता है।