बिहार

Tejashwi Dual EPIC Case : तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, दो वोटर आईडी कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

PATNA : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोपों (Tejashwi Dual EPIC Case) पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। दीघा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी को पत्र भेजकर उनके द्वारा साझा किए गए EPIC नंबर की पूरी जानकारी मांगी है।

तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची (Tejashwi Dual EPIC Case) से हटा दिया गया है और उन्होंने अपना EPIC नंबर RAB2916120 सार्वजनिक किया था लेकिन आयोग की जांच में पता चला कि यह नंबर वोटर लिस्ट में मौजूद नहीं है।

ये भी पढ़ें : बिहार कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जेडीयू में शामिल हुए ये बड़े दलित नेता

Tejashwi Dual EPIC Case
Tejashwi Dual EPIC Case

इसके उलट, चुनाव आयोग ने प्रमाण सहित मतदाता सूची में तेजस्वी का नाम क्रमांक-416 पर दिखाया, जिसका EPIC नंबर RAB0456228 है। यह नंबर वर्ष 2015 की वोटर लिस्ट में भी दर्ज है। इसके बाद से तेजस्वी यादव पर दो EPIC नंबर (Tejashwi Dual EPIC Case) रखने के आरोप लगने लगे हैं।

Tejashwi Dual EPIC Case
Tejashwi Dual EPIC Case

भाजपा और जेडीयू ने इसे चुनावी अपराध बताया है और तेजस्वी से सफाई की मांग की है। चुनाव आयोग ने अब औपचारिक रूप से इस मामले में तेजस्वी से स्पष्टीकरण मांगा है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button