झारखण्ड
बेकाबू रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 2 की मौत, मची सनसनी

LATEHAR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि झारखण्ड में एकबार फिर बेकाबू रफ्तार का क’हर देखने को मिला है। लातेहार में भीषण सड़क हा’दसा हुआ है, जहां दो लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है।
भीषण हा’दसे में 2 की मौ’त
ये भी’षण सड़क हा’दसा लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के डीही मुरुप मार्ग की है, जहां बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद हा’दसे में बाइक सवार दो लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है। इस हा’दसे के बाद इलाके में स’नसनी फैल गई है।
वहीं, हा’दसे के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमॉर्ट’म के लिए अस्पताल भेज दिया है।