भ्रष्ट अधिकारी पर कसा निगरानी का शिकंजा, 20 लाख से अधिक कैश और 1 किलो सोना बरामद

PATNA/PURNIA : भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग ने एकबार फिर शिकंजा कस दिया है। इस बार विजिलेंस डिपार्टमेंट ने पूर्णिया के जिला अवर निबंधक अमलेश प्रसाद सिंह के दो ठिकानों पर छापा मारा है। शुरुआती तलाशी में ही अकूत संपत्ति का पता चला है। आपको बता दें कि अमलेश प्रसाद सिंह भोजपुर जिला के रहने वाले हैं।
भ्रष्ट अधिकारी पर कसा शिकंजा
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान अबतक अधिकारियों ने करीब 20 लाख रुपये नगद, एक किलो सोना समेत कई जमीन के कागजात भी बरामद किए हैं। निगरानी की टीम पटना के राजीव नगर स्थित अजंता कॉलोनी के आवास और पूर्णिया स्थित सरकारी दफ्तर और आवास पर भी छापेमारी कर रही है।
सर्च कर रही है निगरानी विभाग
छापेमारी के दौरान पूर्णिया से 3 लाख रुपये नकद और पटना स्थित मकान से 15 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। पटना के राजीव नगर में उनका तीन मंजिला मकान भी है। भ्रष्ट जिला अवर निबंधक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज करने के बाद निगरानी विभाग सर्च कर रही है।
बताया जा रहा है कि भोजपुर के रहने वाले अमलेश प्रसाद सिंह ने अपनी नौकरी के महज 4 सालों के अंदर ही अजंता कॉलोनी में आलीशान तीन मंजिला मकान बनवा लिया है। छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों की माने तो जिला अवर निबंधक के मकान किसी होटल से कम नहीं है।