Homeबिहारआम जनता पर फिर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल के रेट में...

आम जनता पर फिर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल के रेट में फिर इजाफा, जानिए बिहार के शहरों का रेट

PATNA (Petrol-Diesel price hike) : आम जनता पर एकबार फिर महंगाई की मार पड़ी है। देशभर में पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ा इजाफा हुआ है, जिससे जनता कराह रही है। देशभर में महंगे पेट्रोल से लोग परेशान हैं। पिछले 9 दिनों में 8वीं बार पेट्रोल-डीजल के रेट में हुए इजाफे के बाद लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल अब सैकड़ा का आंकड़ा पार कर लिया है।

9 दिन में 8वीं बार बढ़ा रेट

तेल कंपनियों द्वारा एकबार फिर पेट्रोल और डीजल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस इजाफे के बाद अब बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का रेट 111.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो डीजल का दाम 95.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

बिहार के अन्य शहरों में रेट :

  • जगह                   पेट्रोल                                डीजल  
  • मुजफ्फरपुर     111.63 रुपए प्रति लीटर      96.59 रुपए प्रति लीटर
  • पूर्णिया            112.32  रुपए प्रति लीटर     97.24 रुपए प्रति लीटर
  • भागलपुर      112.29 रुपए प्रति लीटर       97.21 रुपए प्रति लीटर
  • गया             112.03 रुपए प्रति लीटर       96.98 रुपए प्रति लीटर

विदित है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ब्रेंट क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा पहुंचे हैं। आज के कच्चे तेल के दाम देखें तो नायमैक्स क्रूड1.02 डॉलर यानी 0.98 फीसदी की तेजी के बाद 105.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 1.13 डॉलर यानी 1.03 फीसदी की तेजी के बाद 111.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुके हैं। भारत पर भी कच्चे तेल के दामों की तेजी का असर देखा जा रहा है और यहां लगातार ईंधन के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments