Rain Alert : अगले 2 से 3 घंटे में इन 13 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात का भी जारी किया अलर्ट

Rain Alert : बिहार में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से 3 घंटे में बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश होगी लिहाजा लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
इन 13 जिलों के लिए Rain Alert
मौसम विभाग के मुताबिक भोजपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, अरवल, जहानाबाद, गया और बेगूसराय जिले में अगले दो से तीन घंटे में मेघ-गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें : Ramdas Soren : शिक्षा मंत्री की बिगड़ी तबीयत, बाथरुम में फिसलकर गिरे, एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की तैयारी

मौसम विभाग ने चेताया
मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। अगर वे खुले में हैं तो शीघ्र पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
