बिहार

Indian Railway : बिहार-यूपी के बीच 23 अप्रैल से चलेगी ये समर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शिड्यूल

SUMMER SPECIAL TRAIN : भीषण गर्मी के दौरान बिहार और यूपी के मुसाफिरों को सहूलियत देने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों के भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन (Summer special Train) चलाने का फैसला लिया है।

इंडियन रेलने की बड़ी घोषणा

ये समर स्पेशल ट्रेन बिहार के बापूधाम मोतिहारी और यूपी के अयोध्या कैंट के बीच चलेगी। पूर्व-मध्य रेलवे (East Central Railway) के CPRO वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि समस्तीपुर रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 05517/05518 बापूधाम – मोतिहारी – अयोध्या कैंट समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

देखिए पूरा शिड्यूल

ये समर स्पेशल ट्रेन मोतिहारी से 23 अप्रैल, 30 अप्रैल और 7 मई को और अयोध्या कैंट से 24 अप्रैल, 01 मई और 08 मई को खुलेगी। ट्रेन नंबर 05517 बापूधाम मोतिहारी – अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल मोतिहारी (Bapudhan Motihari) से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट (Ayodhya cant) पहुंचेगी।

यही ट्रेन वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 05518 अयोध्या कैंट – बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को 08.00 बजे मोतिहारी पहुंचेगी। ये स्पेशल ट्रेन अप और डाउन में सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर और अयोध्या कैंट स्टेशन पर रूकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button