PM Modi Gaya Rally : PM मोदी की रैली में मंच पर दिखे RJD के दो विधायक, लालू और तेजस्वी की बढ़ी टेंशन!, पार्टी में खलबली

PM Modi Gaya Rally : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले ही नेताओं के बीच पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi Gaya Rally) के दौरान आरजेडी (RJD) के दो विधायक मंच पर नजर आए। इनमें नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर शामिल हैं। इनकी मौजूदगी ने प्रदेश की राजनीति (Bihar Politics) में हलचल मचा दी है और यह कयास तेज हो गए हैं कि आने वाले दिनों में ये दोनों विधायक एनडीए (NDA) का दामन थाम सकते हैं।
आरजेडी से बनाई दूरी (PM Modi Gaya Rally)
जानकारी के मुताबिक विभा देवी और प्रकाश वीर लंबे समय से आरजेडी से दूरी बनाए हुए हैं। विभा देवी बाहुबली नेता और पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव की पत्नी हैं, जो हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। दूसरी ओर, प्रकाश वीर को भी आरजेडी से टिकट मिलने की संभावना बेहद कम है। गयाजी की रैली में दोनों का पीएम मोदी और एनडीए नेताओं के साथ मंच साझा करना आने वाले राजनीतिक समीकरणों का साफ इशारा माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें : आरजेडी को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, ज्वाइन करेंगे ये पार्टी!

तेजस्वी यादव का संकेत
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में नवादा में अपनी मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान जब एक समर्थक ने प्रकाश वीर को टिकट दिए जाने की मांग की तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा – “कट गया।” इससे साफ हो गया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में प्रकाश वीर को टिकट देने के मूड में नहीं है।
इसी तरह नवादा सीट पर तेजस्वी यादव पहले ही जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल यादव को आरजेडी में शामिल कर चुके हैं। ऐसे में विभा देवी और प्रकाश वीर का भविष्य पार्टी में अधर में लटकता दिख रहा है।

आरजेडी में खलबली
गयाजी की रैली में दोनों विधायकों की मौजूदगी ने आरजेडी के अंदर खलबली मचा दी है। पार्टी के भीतर यह चर्चा तेज हो गई है कि ये दोनों विधायक जल्द ही एनडीए की किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सीमांचल और मगध की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।